लातेहार, दिसम्बर 26 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के मंगरा पंचायत अंतर्गत मुर्गीडीह की गरीब वृद्ध विधवा महिला शिव कुमारी सरकारी कम्बल नहीं मिलने से काफी आहत है। वह शुक्रवार को बाजार में भीख मांगने आई हुई थी। उसने दु:ख जताते हुए कहा कि कम्बल कब वितरण हुआ, उसे इस बारे में कोई पता नहीं चला। कम्बल के अभाव में ठंड से ठिठुरते हुए उसे रात - दिन गुजरना पड़ रहा है। एक सामाजिक व्यक्ति ने उसकी दशा पर तरस खाकर एक कम्बल खरीद कर उसे दिया। वह ठंड से ठिठुरते हुए भीख मांग रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...