बहादुरगढ़, अक्टूबर 27 -- हरियाणा के बहादुरगढ़ में सड़क किनारे बैठे रेहड़ी-फड़ी वालों को खदेड़ने और सब्जी-खिलौनों की दुकानों को बुलडोजर से हटाने वाले एसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पर आ​खिरकार कार्रवाई हो गई है। उन्हें झज्जर हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया गया है। झज्जर की पुलिस कमिश्नर राजश्री सिंह ने इस बाते में पुष्टि की है। दिनेश कुमार ने फरवरी 2025 में बहादुरगढ़ में एसीपी का पदभार संभाला ​था। इससे पहले वह शहर में ट्रैफिक SHO रह चुके हैं। तब भी उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। वार्ड 27 के पार्षद के बेटे के साथ विवाद के बाद जुलाई, 2023 में उनका तबादला कर दिया गया था। ताजा प्रकरण में विवाद इतना बढ़ गया ​​​था कि प्रदेश के DGP ओपी सिंह और झज्जर के DCP मयंक मिश्रा तक को सफाई देनी पड़ गई थी। जबकि झज्जर की पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ...