समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन संख्या 12435 गरीब रथ से एक नाबालिग को रेस्क्यू कर आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया। इस बाबत जानकारी देते हुये आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी ने बताया कि घर से नाराज होकर एक नाबालिग ने सकरी स्टेशन पर गरीब रथ में सवार हो गयी। टीटी से इसकी जानकारी मिलते ही उसे सकुशल समस्तीपुर स्टेशन पर उतार लिया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक पीके चौधरी के अलावा महिला आरक्षी सुमन सहित अन्य रेल कर्मी मौजूद थे। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपना घर दरभंगा जिला के अहियारपुर बताया। उक्त नाबालिग को कागजी कार्रवाई के बाद स्टेशन उपाधीक्षक के समक्ष चाइल्ड हेल्प लाइन समस्तीपुर के केस वर्कर आशा कुमारी को सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...