सीवान, जनवरी 13 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर ट्रेलों की लेटलतिफी लगातार जारी है। सोमवार को भी रूट पर कई ट्रेनें अपनी नीयत समय से कई घंटे देरी से चल रही थीं। जबकि कई को निरस्त कर दिया गया था। निरस्त व देरी से चलने वाली ट्रेनों में नियमित के साथ ही साथ स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। रूट पर संचालित सहरसा जंक्शन से चलकर अमृतसर को जाने वाली ट्रेन नंबर 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस अपने नीयत समय से करीब 12 घंटे 36 मिनट की देरी से चल रही थी। ठंड के मौसम में ट्रेनों की लेटलतिफी यात्रियों पर काफी भारी पड़ रहा है और वे जंक्शन स्थित विभिन्न प्लेटफार्मों पर घंटों इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि स्थानीय जंक्शन पर ठंड से बचाव को लेकर पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं है। इस कारण से बुजूर्ग, बच्चों व बीमार यात्रियों को कई घंटों तक ट्रेन...