अयोध्या, जनवरी 16 -- बीकापुर,संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र के सराय खरगी निवासी मजदूर 40 वर्षीय धमसादीन चौहान की मौत के बाद बेसहारा हो चुके पत्नी और मासूम पुत्र की सहायता के लिए वानर सेवा के राष्ट्रीय संरक्षक अजीत सिंह के दिशा निर्देश पर उनकी टीम और युवा उद्यमी संजय दूबे द्वारा मुहिम चलाई गई। सराय खरगी निवासी धमसादीन चौहान का परिवार बहुत गरीब है रहने के लिए घर तक नहीं है। वह कुछ समय पहले घर पर पत्नी और मासूम पुत्र को छोड़कर जालंधर पंजाब में मजदूरी करने गया था। इसी दौरान करीब पखवारे भर पहले 29 दिसंबर को धमसादीन की जालंधर में मौत हो गई। पिता की मृत्यु के बाद असहाय हो चुके 11 वर्षीय सराय खरगी निवासी कार्तिक की मदद के लिए समाजसेवी एवं युवा उद्यमी संजय द्वारा चलाई गई मुहिम शुक्रवार को उस समय रंग लाई जब संजय दूबे के साथ वानर सेना के प्रदेश अध्यक्ष...