बदायूं, दिसम्बर 29 -- पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफ़िज़ इरफान की ओर से हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूती देने के उद्देश्य से अखंड भारत में गरीब नवाज की मानव सेवा विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारे और सेवा भावना को मजबूत करने पर विचार रखे गए। मुख्य अतिथि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव डॉ. यासीन उस्मानी ने कार्यक्रम को समय की बड़ी जरूरत बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्फ़ ग़रीब नवाज़ भारत की शान हैं, जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के मानव सेवा, अमन, शांति और इत्तिहाद का पैग़ाम दिया। उनका संदेश था कि ताक़त और दौलत से नहीं, बल्कि अच्छे किरदार से लोगों के दिल जीते जाते हैं। उन्होंने विशेष रूप से एक बनो, नेक बनो, सबसे मोहब्ब...