नई दिल्ली, मई 27 -- चीन इस साल दुनिया के सबसे गरीब और कमजोर अर्थव्यवस्था वाले देशों सहित 75 विकासशील देशों से रिकॉर्डतोड़ पैसे छापने जा रहा है। दरअसल चीन अपने कर्ज दिए गए पैसों से यह कमाई करने जा रहा है। हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इन देशों को इस साल चीन को रिकॉर्ड 22 बिलियन अमरीकी डॉलर का कर्ज चुकाना है। ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट ने अपने नए रिसर्च रिपोर्ट में बताया है कि चीन विकासशील देशों से कर्ज के पैसे इकट्ठा करने वाला अग्रणी देश बन गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 2010 के दशक में शुरू किए गए बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत चीन ने कई देशों को कर्ज दिया और अब वह इन्हें वसूलने का काम जोर-शोर से कर रहा है। वहीं रिले ड्यूक द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक चीन को इन दिनों एक दुविधा का...