पलामू, सितम्बर 6 -- नीलांबर-पीतांबरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र बीमारी का इलाज कराने के लिए के लिए एक महिला ने अपना पांचवा बच्चा 50 हज़ार रुपये में बेच दिया है। मामला लेस्लीगंज थाना क्षेत्र का है। बच्चे का पिता जो मिर्ज़ापुर का रहने वाला है अपने ससुराल में यात्री शेड में रहकर मजदूरी कर जीवनयापन करता है। कुंदरी बाजार में दलाल के माध्यम से बच्चे को बेचने की बात उसने स्वीकार की है। हालांकि इस संबंध में लेस्लीगंज थाना और संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों ने किसी प्रकार की जानकारी से इनकार किया है। लेस्लीगंज के थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय व लेस्लीगंज के जिला पार्षद विजय कुमार ने कहा कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि बच्चे का पिता ने संबंधित जानकारी साझा की है। वे अपने स्तर से जानकारी...