घाटशिला, सितम्बर 23 -- घाटशिला। माटी कला भवन परिसर लालडीह, घाटशिला में एक नये भवन का उद्घाटन समाजसेवी शिक्षिका राजश्री भगत के कर कमलों के द्वारा किया गया। उक्त भवन का नाम कुमुद भवन रखा गया। कुमुद रंजन भकत के द्वारा समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार हेतु विशेष कर नारी शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए थे। उनका कहना है कि शिक्षा से समाज आगे बढ़ सकते हैं, इसलिए उन्होंने शिक्षा पर अधिक जोर दिए थे। उनके नाम पर जो भवन बनाया गया, वहां पर विद्यार्थी रहकर उच्च शिक्षा के लिए पढ़ाई करेंगे। मौके पर कुंभकार प्रगतिशील समिति के अध्यक्ष जगदीश भकत, अनुपम कुमार भकत, विजय कुमार पाल, रामचंद्र पाल, सुभाष चंद्र पाल, तनुश्री भकत ,विकास चंद्र भकत, प्रकाश भकत, मनोज कुमार भकत ,रीना भकत ,दीपशिखा भकत, स्वप्निल शिखा भगत, जयश्री पाल, सत्य रंजन पाल, तनुश्री भकत, सुभाज...