फरीदाबाद, जनवरी 10 -- नूंह। नूंह जिले में मनरेगा में किए गए बदलावों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को पत्रकार वार्ता की। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मनरेगा मजदूरों का संवैधानिक अधिकार है और इसमें बदलाव कर गरीबों से काम का हक छीना जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नई व्यवस्था से काम की गारंटी कमजोर होगी और मजदूरों को कम दिन रोजगार मिलेगा। विधायक मामन खान और जिला अध्यक्ष हाजी शहीदा खान ने भी बदलावों का विरोध किया। नेताओं ने बताया कि आज गांधी पार्क में कांग्रेस द्वारा सांकेतिक उपवास किया जाएगा। कांग्रेस ने मनरेगा में पुराने प्रावधान बहाल करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...