खगडि़या, दिसम्बर 27 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि भीषण ठंड को देखते हुए सदर विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल द्वारा शनिवार को सदर प्रखंड के भदास उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 एवं 10 में रहने वाले 435 गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद महिला-पुरुषों तथा बुजुर्गों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन जदयू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार फोगला के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विधायक बबलू मंडल ने सभी लाभार्थियों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बबलू मंडल ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही हमारा सच्चा धर्म है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार की सेवा और विकास के लिए समर्पित हैं, उसी तरह वे खगड़िया विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा...