फतेहपुर, जनवरी 13 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव निवासी ग्रामीणों ने डाक अधीक्षक से मुलाकात कर बीपीएम की शिकायत की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा जमा किए जाने वाले धन का गबन किया गया है। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सनगांव पोस्ट आफिस में तैनात ब्रान्च पोस्ट मास्टर (बीपीएम) ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाए थे। साथ ही आरडी व एफडी के खाते भी खुलवाए गए जिसमें समयानुसार पैसा जमा किया जाता रहा है। करीब दस सालों से ग्रामीण लगातार इसमें पैसा जमा कर रहे है। जिसके बाद बीते माह बीपीएम द्वारा जांच के नाम पर पासबुक को जमा करवा लिया गया, लेकिन उसके बाद वह नदारत हो गया। जिनकी जानकारी किसी के द्वारा नहीं दी जा रही है, बताया कि ग्रामीणों ने कई बार मामले की शिकायत डीएम सहित अन्य अधिकारिय...