जहानाबाद, जनवरी 11 -- मनरेगा को समाप्त कर जी राम जी करके 12 करोड़ मनरेगा मजदूरों को पेट पर लात मारने का कर रही काम भाकपा माले का प्रखण्ड एवं नगर स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में बोले पूर्व विधायक अरवल निज संवाददाता। भाकपा माले का प्रखण्ड एवं नगर स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन हुआ। अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र यादव ने की। जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वरोजगार गारंटी योजना को जी राम जी कर 12 करोड़ मज़दूर की हकमारी कर रही है। पूर्व विधायक महानंद सिंह ने कहा कि 20 साल की जदयू भाजपा सरकार गरीबों के ऊपर बुलडोजर चला रही है। आजादी के समय से बसे हुए पुराने गांव पर गरीब- गुरबा मकान बनाकर रह रहे हैं। उसे सरकारी और गैरमजरुआ जमीन बताकर बुलडोजर चला रही है। मनरेगा को समाप्त कर जी राम जी करके 12 करोड़ मनरेगा मजदूरों को...