मुजफ्फर नगर, जनवरी 24 -- स्थानीय तहसील प्रशासन की ओर से क्षेत्र के गरीब लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मदन भैया ने गरीब असहाय लोगो को कंबल वितरित किए । शनिवार जानसठ तहसील परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक मदन भैया ने अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार यूपी दिवस को बड़े धूमधाम के साथ मना रही है। इसी क्रम में जानसठ तहसील में असहाय एवं गरीब लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित करने का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर विधायक मदन भैया ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को यूपी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कपूरी ठाकुर के जन्मदिन पर के अवसर पर उन्हें नमन किय...