गिरडीह, दिसम्बर 25 -- शाहिद इमाम गिरिडीह। जरुरतमंद और गरीबों में राशन (अनाज) वितरण नहीं करने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर डीएसओ गुलाम समदानी ने बुधवार को तीन जनवितरण प्रणाली की दुकानों को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है, वहीं शेष 21 दुकानों से शो-कॉज किया गया है। डीएसओ का कहना है कि इनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी दुकानदारों के लाईसेंस को रद्द करने की कार्रवाई होगी। चूंकि गिरिडीह जिला राशन वितरण में काफी पिछड़ गया है। जिले की रैंकिंग प्रदेश में 23वें स्थान पर है। यह रैंक दुकानदारों की लापरवाही के कारण जिला को मिला है। इससे गिरिडीह डीसी खासे नाराज हैं। उनके निर्देश पर शून्य वितरण करने के कारण तीन डीलर को सस्पेंड किया गया है, वहीं 21 दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 65 फीसद ही...