नई दिल्ली, जून 7 -- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, विधायक संजीव झा और पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज वजीरपुर में तोड़े गए झुग्गियों में रहने वाले लोगों के बीच पहुंचे। संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार गरीबों के घर पर नहीं बल्कि उनकी छाती पर बुलडोजर चला रही है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पिछले 40 सालों से लोग यहां रह रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था, 'जहां झुग्गी, वहीं मकान।' इनको कार्ड बांटा गया था। लोगों को भरोसा दिलाया गया था कि अगर झुग्गियां तोड़नी पड़ीं तो उन्हें उसी जगह घर दिया जाएगा, जहां उनकी झुग्गियां थीं। इस इलाके में करीब 150-200 घर तोड़ दिए गए हैं। मद्रासी कैंप में करीब 800 झुग्गियां उजाड़ दी गईं। महरौली में आज झुग्गियां उजाड़ दी। संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली भर में भाजपा का कहर टूट पड़ा है...