गोंडा, जनवरी 22 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर के गुरुनानक चौराहा पर स्थित सपा कार्यालय पर गुरुवार को जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन की अध्यक्षता में समाजवादी विचारक व छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध समाजवादी नेता लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई। सपा कार्यकर्ताओं ने फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोकतंत्र के रक्षा तथा गरीबों की मदद करने का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष के निर्देश में सातों विधानसभा में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी आंदोलन के पुरोधा थे । वह हमेशा अन्याय, शोषण, अत्याचार, भेदभाव व पूंजीवाद के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे। गरीबों, शोषितों के प्रति उनके मन में गहरी पीड़ा थी। वह हमेशा लोगों से कहा करते थे कि गरीबों के आंसुओं को पोछना ही सच्चा समाजवाद है। जनेश्वर मिश्र ने अपने...