कन्नौज, जनवरी 22 -- कन्नौज। समाजसेवी रईश अली ने गुरुवार को मलीन बस्ती के बच्चों के बीच पहुंच अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने बस्ती के सैकड़ो लोगाें को कंबल बांटे। इस दौरान उन्होने कहा कि गरीबों की मदद ही इन्सानियत का पहला फलसफा है। कमजोर व असहाय की सेवा करने से दिल को सच्चा सुकून मिलता है और इनकी दुआओं से ही ऊपर वाले की रहमत बरसती है। उन्होनें कहा कि जीवन में खुशियां अपके नेक कामों से ही आती है। खुशियां बांटने से बढ़ती है। कार्यक्रम में सपा नेता मो नाजिम खां, सैयद अतीक अली, कौशर खां,सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे। फोटो 33 गरीबों को कंबल वितरित करते रईश अली

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...