रुडकी, अक्टूबर 3 -- अनुसूचित जाति के भूमिहीन मजदूरों को आवंटित पट्टों का निरस्तीकरण रद्द करने और उन्हें मलिकाना हक देने की मांग को लेकर शुक्रवार को तहसील परिसर में भूमिहीन अनुसूचित जाति पट्टेधारकों की संरक्षक संघर्ष समिति ने धरना दिया। धरने में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर गरीबों का हक मारने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने भूमि पट्टे निरस्त कर गरीबों का हक छीनने का कार्य किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार दलित विरोधी है और गरीबों को अधिकारों से वंचित कर रही है। रावत ने कहा कि कांग्रेस इस लड़ाई को सिर्फ रुड़की ही नहीं, बल्कि हर तहसील में लड़ेगी। उन्होंने जीएसटी पर भी केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि टैक्स के नाम पर आमजन को ठगा जा रहा है।

हिंद...