रामपुर, दिसम्बर 22 -- गरीबों के राशन को हजम करने वाले कोटेदार के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने को प्रार्थना पत्र दिया गया है। शहर में उचित दर की राशन की दुकान पर कोटेदार पर राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाकर आईजीआरआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि उनको दुकान से तीन माह से राशन नहीं मिल रहा है। इस वजह से गरीबों को राशन से वंचित होना पड़ रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान ने जांच कराई। जांच में यह सामने आया कि उचित दर विक्रेता ऋचा गुप्ता द्वारा राशन कार्ड धारकों का ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद भी उनको दो माह से राशन नहीं दिया जा रहा है। जांच में दुकान में 72.57 कुंतल गेहूं, 104.61 कुंतल चावल, 177.18 कुंतल खाद्यान्न तथा 1.20 कुंतल चीनी कम पाई गई थी। जिस पर उचित दर विक...