कोडरमा, जुलाई 18 -- सतगावां। प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के सामने गरीबी शिक्षा में बड़ी बाधा बनी हुई थी। कई ऐसे बच्चे थे जिनके पास विद्यालय में नामांकन के लिए शुल्क तक नहीं था। इसी बीच जब यह सूचना जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी, विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव, समाजसेवी मनोज भगत और विद्यालय के प्राचार्य बसंत मेहता को मिली तो उन्होंने सराहनीय कदम उठाया। इनके अथक प्रयास से प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत राजाबर के ग्राम बैगना के सात बच्चों का नामांकन राज्य प्लस टू संपोषित उच्च विद्यालय बासोडीह में कराया गया। गरीबी और नामांकन शुल्क के अभाव में निराशा और हताशा का सामना कर रहे बच्चों के लिए यह बड़ी राहत साबित हुई। धनंजय यादव, बसंत मेहता और समाजसेवी मनोज भगत ने न केवल बच्चों से संपर्क किया बल्कि अपने खर्चे पर नामांकन कराते हुए शिक...