रांची, जनवरी 13 -- रांची। वरीय संवाददाता सामाजिक सद्भाव बैठक में समाज की समसामयिक चुनौतियों पर मंथन के लिए आरएसएस की एक बैठक मंगलवार को हुई। इस बैठक में विभिन्न संगठनों, जाति-बिरादरी एवं समुदायों के छह सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का 12 जनवरी को रांची आगमन हुआ और इस बैठक में ‌वह भी शामिल हुए। बैठक के प्रथम सत्र में सामाजिक कार्यों एवं चुनौतियों पर चर्चा हुई। इनमें प्रमुख रूप से धर्मांतरण, घुसपैठ, नशाखोरी, अशिक्षा, अंधविश्वास, परस्पर सहयोग की कमी, बाल-विवाह, लव-जिहाद जैसी गंभीर समस्याओं का उल्लेख किया गया। द्वितीय सत्र में धर्मांतरण विषय पर बोलते हुए दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि झारखंड के छोटानागपुर क्षेत्र समेत देश के विविध भागों में सुनियोजित साजिश से चर्च से जुड़े लोगों का प्रवेश कराया गया। हिंदू...