बरेली, जनवरी 14 -- बरेली। कोहरा के चलते ट्रेनों का संचालन अधिक प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को भी ट्रेनें चार-चार घंटा विलंब से पहुंचीं। ऐसे में यात्री ट्रेनों का इंतजार करके परेशान हुए। एक तो पहले से ही काफी ट्रेनें लेट चल रही हैं। एक मार्च तक ट्रेनों की समस्या रहेगी। रेलवे के अनुसार, 22453 राज्यरानी 1.40 घंटा, 12392 श्रमजीवी 1.30 घंटा, 15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस एक घंटा, 12203 अमृतसर गरीबरथ 4.00 घंटा, 04657 फिरोजपुर स्पेशल एक घंटा,15532 जनसाधारण एक्सप्रेस 2.20 घंटा, 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस 1.15 घंटा, 13152 सियालदाह एक्सप्रेस 1.05 घंटा और 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से पहुंची। हालांकि बेंगलूरु-बरेली फ्लाइट समय पर आई। सोमवार की रात को कुछ बसें कोहरा में कुछ समय को प्रभावित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...