मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मुजफ्फरपुर से जुड़े गरीबरथ समेत 11 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर नया ठहराव दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुताबिक तीन सितंबर से प्रयागराज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (संख्या 12538) कप्तानगंज स्टेशन पर रुकेगी। 4 सितंबर से मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस (संख्या 12537) कप्तानगंज स्टेशन और आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस (संख्या 12212) बस्ती स्टेशन पर रुकेगी। 5 सितंबर से मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस (संख्या 12211) बजे बस्ती स्टेशन और अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस (संख्या 19165) सरायमीर स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 3 सितंबर से दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस (संख्या 19166) सरायमीर स्टेशन व दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस (संख्...