मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर,हिप्र। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा है ब्रिटिश साम्राज्यवाद से देश को आजादी दिलाने में उनकी पार्टी की अहम भूमिका रही है। आजाद भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण, सार्वजनिक उपक्रमों को स्थापित करने, गरीब मजदूर किसानों को संगठित कर उनके हितों के लिए संघर्ष करने की उनकी पार्टी की लंबी परंपरा रही है। वे मंगलवार को मिठनपुरा स्थित जिला कार्यालय चंद्रशेखर भवन में पार्टी के जिला परिषद की ओर से आयोजित शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार की कॉरपोरेट के पक्ष की नीतियों के कारण बांधों पर बसे भूमिहीन परिवारों के घरों को बुलडोजर से ढहाया जा रहा है। किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। खाद की कालाबाजारी हो रही है। पार्टी ...