धनबाद, जनवरी 1 -- झरिया प्रतिनिधि नव वर्ष के प्रथम दिन श्री मनन निःशुल्क एवं ग्रुप डिस्कशन सेंटर, झरिया के शिक्षक, छात्र छात्राओं ने गुरुवार कों घाटक मंदिर के पास गरीब,असहाय बच्चों एंव जरूरत मंद लोगों कों भोजन करवा कर ठंड से बचाओ के लिए पुराने कपड़े एंव कम्बल वितरण किया। सेंटर के संस्थापक मनंजय पाठक नें कहा की हमसभी शिक्षकों एंव छात्रों के साथ वर्ष का प्रथम दिन गरीब, असहाय के बीच विभिन्न स्थानों पर जाकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल एंव पुराने कपड़े वितरण करते है । विशेष तौर पर हमारा श्री मनन निःशुल्क एवं ग्रुप डिस्कशन सेंटर लंबे समय से शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। यह सेंटर छात्रों को निःशुल्क कोचिंग एवं ग्रुप डिस्कशन की सुविधा तो प्रदान करता ही है, साथ ही समय-समय पर समाज के कमजोर वर्गों के लिए ऐसे सामाजिक कार्य भी आय...