मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरैया थाना क्षेत्र के सहदानी गांव में मंगलवार की सुबह आंगन में खेल रही मासूम बच्ची गरम माड़ गिरने से झुलस गई। परिजनों ने उसे उठाकार स्थानीय पीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सुरेश राय की पुत्री रोशनी कुमारी (5) को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। उसकी स्थिति गंभीर बनी है। बताया जाता है कि खलने के दौरान उसका पैर गरम माड़ भरे बर्तन पर पड़ गया। बच्ची के गर्दन के नीचे का पूरा शरीर झुलस गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...