पाकुड़, जनवरी 15 -- पाकुड़िया। प्रखंड भर में मकर संक्रांति का दो दिवसीय त्योहार का शुभारंभ बुधवार को हो गया। इस अवसर पर प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध सिदपुर गरमकुंड स्थल पर मानो आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान आदिवासी साफाहोड़ समाज के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने धर्मगुरुओं की अगुवाई में अहले सुबह सिदपुर गर्मकुण्ड पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। पवित्र कुंड में स्नान के बाद काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव सहित भगवान भास्कर, भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, माता पार्वती आदि अन्यान्य देवी-देवताओं की पूजा पारंपरिक रीति-रिवाज से ढोल नगाड़े के साथ झूमते, नाचते एवं गाते हुए हर्षोल्लास के साथ किया। साथ ही दान कर्म भी किया। इधर इस दौरान लोगों ने तिलकुट, चुड़ा, दही, गुड़ आदि का सेवन भी किया। इस अवसर पर झारखंड, प. बंगाल, बिहार के अ...