नैनीताल, जून 18 -- गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरमपानी के पास बुधवार सुबह हल्द्वानी से गैरसैंण की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई और किनारे खड़े एक वाहन से जा टकराई। दुर्घटना में कार चालक प्रमोद पुत्र वीरेंद्र सिंह और नीरज सिंह पुत्र उमेद सिंह दोनों निवासी डमकर नगली, गैरसैंण गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोग सीएचसी गरमपानी लेकर पहुंचे। घटना की सूचना खैरना चौकी पुलिस को दी गई। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक प्रमोद को हायर सेंटर रेफर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...