नैनीताल, सितम्बर 13 -- गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के नैनीपुल की बाजार में वन विभाग और रेस्क्यू सेंटर रानीबाग की टीम ने शनिवार को बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया। लंबे समय से बाजार में कटखने और उत्पाती बंदरों का आतंक बना हुआ था। लोगों ने इन्हें पकड़ने की मांग की जा रही थी। शनिवार को विभागीय टीमों ने आधा दर्जन से अधिक बंदरों को पकड़ा गया। यहां अनुभाग अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा, दीवान सिंह, दिनेश पलड़िया, मनोज आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...