बांका, सितम्बर 20 -- बांका, निज संवाददाता। बांका में दुर्गापूजा के मौके पर गरबा नाइट्स और डांडिया का प्रचलन पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ते हुए देखा जा रहा है।इस बार भी शहर के युवाओं के द्वारा उत्साहित होकर कई जगहों पर इसका आयोजन पूजा के दौरान किया जा रहा है।शुक्रवार को स्टार यूनाइटेड डांस एकेडमी में प्रेसवार्ता कर वेडिंग वाला प्लानर और गुलशन ब्लॉग्स के ब्रजेश राज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल गुजराती संस्कृति के साथ ही बिहार के मिथिलांचल और अंगिका की झलक भी दिखाई जायेगी।प्रस्तुति की शुरुआत झिझिया नृत्य के साथ और बंगाली लोक नृत्य के बाद देवी स्तुति और आराधना से होगी।इसके बाद डीजे की धुन पर डांडिया गरबा नृत्य का सामूहिक आयोजन रॉयल गार्डन में 28 सितंबर को शाम 7 बजे से किया जायेगा।डांडिया और गरबा के नृत्य शैली को सिखाए जाने के किए डां...