अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मानव कल्याण एक संकल्प संस्था द्वारा इस बार भी गरबा-डांडिया व दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को समद रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई प्रेसवार्ता में संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम पांच अक्टूबर को जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में होगा। दिल्ली के कलाकारों द्वारा भव्य गरबा-डांडिया प्रस्तुतियां दी जाएंगी। संस्था के प्रबंधक धर्मेंद्र रौनक ने बताया कि इस बार मातृ सम्मान कार्यक्रम भी आयोजन का विशेष आकर्षण रहेगा। गरबा और डांडिया के रंगों में भक्ति, संस्कृति और सम्मान की झलक मिलेगी। मुख्य अतिथियों में सांसद सतीश गौतम, महापौर प्रशांत सिंघल, शहर विधायक मुक्ता राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, विवेक सारस्वत, कृष्ण कुमार, अमित सर्राफ और तुषार सिंह मौजूद रहेंगे। मुख्य स्वागतकर्ता...