सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- मंगलवार की रात सहारनपुर क्लब परिसर में गरबा-ए-सहारनपुर डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शहर के हजारों लोगों ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर रंग-बिरंगे परिधानों में गरबा और डांडिया की धुनों पर देर रात तक जमकर थिरकते हुए आनंद लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सहारनपुर क्लब के सचिव हेमंत जोशी, पूर्व सचिव सीए मुकेश गोयल, एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष रश्मि टेरेंस और सचिव खेमचंद सैनी ने फीता काटकर किया। आयोजन की शुरुआत राइजिंग दिवा डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा देवी दुर्गा की थीम पर प्रस्तुति से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रातभर चले इस सांस्कृतिक उत्सव में गरबा के साथ-साथ ग्रुप परफॉर्मेंस, संगीत और पारंपरिक नृत्य ने समां बांधा। 31 कपल्स को "कपल ऑफ द ईवनिंग" अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं बेस्ट ड्रेस, ...