बोकारो, जुलाई 11 -- बीते तीन दिनों से लगातार जारी मुसलाधार बारिश के कारण गरगा डैम का जलस्तर खतरे के निशान से उपर चला गया है। उक्त स्थिति को देखते हुए बीएसएल प्रबंधन ने डैम के सभी फाटक गुरूवार को खोल दिए। डैम का फाटक खोलते ही गरगा नदी में उफान आ गई है। जिस कारण नदी के तटवर्ती इलाके जलमग्न हो गए है। नदी के तटवर्ती इलाकों में रहनेवाले घरों में भी पानी घुस चुका है। स्थिति की गंभीरता को देखते 30 से अधिक परिवार के लोगों ने नदी के किनारे जलमग्न घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर चले गए है। प्रबंधन की माने तो डैम का वर्तमान में जलस्तर खतरे के निशान से उपर 768 फीट पहुंच गया है। जिसे डैम की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इसे घटाकर 765 करना है। ऐसे में डैम के दो गेट 18 इंच और एक गेट 4 इंच खोले जाने से नदी की धारा भी तेज हो चुकी है। प्रबंधन का कहना है कि यदि वर्...