गया, अक्टूबर 3 -- गया जी में विजयादशमी की शाम सनसनीखेज घटना सामने आई। वन विभाग में कार्यरत संविदाकर्मी दीपक चौधरी (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना मेडिकल थाना क्षेत्र की ब्रह्मवन की है। दीपक घुटिया गांव का रहने वाला था और आठ माह पूर्व ही विभाग में संविदा पर नियुक्त हुआ था। परिजन हत्या बता रहे हैं। मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और सिकरिया मोड़ पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और एक घंटे तक बवाल काटा। परिजनों का आरोप है कि दीपक की पीट-पीटकर हत्या की गई है। इस मामले में मगध मेडिकल थानेदार कृष्ण कुमार ने बताया कि शव पर कोई जख्म नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण स्पष्ट होगा। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। हालांकि कार्रवाई के आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम हटा दिया। मृतक के भाई अर...