धनबाद, दिसम्बर 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद रेल मंडल के गया-धनबाद सेक्शन में बंधुआ-कोडरमा-धनबाद रेलखंड में शुक्रवार को 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी। इतनी गति के बावजूद पानी से भरा ग्लास स्थिर रहा। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह की अगुवाई में यह स्पीड ट्रायल कराया गया। जीएम जोन के रेल अधिकारियों के साथ शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचे। जीएम ने ट्रायल के बाद धनबाद मंडल की उत्कृष्ट ट्रैक संरचना की सराहना की। निरीक्षण के बाद जीएम ने अधिकारियों को रेलखंड की संरक्षा, यात्री सुविधा को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। स्पीड ट्रायल के दौरान एडीआरएम अमित कुमार और सीनियर डीओएम अंजय तिवारी के अलावा जोन के कई अधिकारी जीएम स्पेशल ट्रेन पर मौजूद थे। महाप्रबंधक धनबाद पहुंच कर डीआरएम अखिलेश ...