पटना, अक्टूबर 5 -- गया जी के हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के कई वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को जन सुराज पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पीला गमछा ओढ़ाकर सभी का स्वागत किया। जन सुराज में शामिल होने वालों में मुख्य तौर पर हम के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राजेश्वर मांझी, राष्ट्रीय महासचिव रहे डॉ. शशि यादव, प्रदेश महासचिव लक्ष्मण मांझी के अलावा राकेश कुमार सिंह, सुनील चंद्रवंशी, पार्वती देवी और गणेश मांझी शामिल हैं। मौके पर जन सुराज के वरिष्ठ नेता सुभाष सिंह कुशवाहा ने कहा कि पूरे बिहार में हमारी पार्टी की नीति और सिद्धांत पर लोग चल रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों के लोग जन सुराज में आ रहे हैं। पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...