गया, दिसम्बर 30 -- गया जी शहर की उभरती क्रिकेटर स्वीटी कुमारी का अंडर-15 बिहार महिला क्रिकेट टीम में चयन किया गया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी की गई सूची में स्वीटी कुमारी के चयन की सूचना मिलते ही यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी और गया जी शहर के क्रिकेटरों में व्यापक खुशी है। मंगलवार को बिहार की टीम केरल के लिए रवाना हो गई। वहां बिहार की टीम पांच मैच खेलेगी। बताया गया कि केरल में आयोजित हो रहे मैच में बिहार का पांच मैच होगा। इस मैच में स्वीटी भी शामिल हो रही है। बिहार के पांचो मैच का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें दो जनवरी को बिहार का पहला मैच बंगाल से और दूसरा मैच चार जनवरी को हिमाचल प्रदेश से होगा। तीसरा मैच छह जनवरी को मध्य प्रदेश से, चौथा मैच आठ जनवरी को तमिलनाडु से और पांचवां मैच महाराष्ट्र से खेला जाएगा। यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी क...