गया, दिसम्बर 19 -- गया जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन सर्च अभियान के तहत ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस से 102 जीवित कछुए बरामद किया। सभी कछुए की कीमत करीब 51 लाख रुपये आंकी गई है। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने गया जंक्शन पर ट्रेनों में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार की रात 13010 दून एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-3 की जांच के दौरान पांच पिठू बैग और एक झोला संदिग्ध अवस्था में सीट के पास पड़ा दिखा। बैग और थैले के बारे में आसपास की यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने इस पर अपना दावा पेश नहीं किया। उसके बाद इसे खोलकर जांच की गई तो उसमें से जीवित 102 कछुए बरामद किए गए। बताया गया कि कछुए को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तरह सं...