गया, सितम्बर 10 -- पितृपक्ष मेला में देशभर से आने वाले तीर्थयात्रियों को गया जंक्शन पर रेल कंट्रक्शन विभाग भी हरसंभव सहयोग प्रदान कर रहा है। पूर्व मध्य रेलवे व डीडीयू रेल मंडल के अधिकारियों के मार्गदर्शन में विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मी न सिर्फ निर्माण कार्यों में जुटे हैं, बल्कि श्रद्धालुओं की सेवा में भी तत्पर हैं। बुधवार को पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे रेल कंट्रक्शन विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर संतोष कुमार ने बताया कि गया स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप देने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय और निर्माण कम्पनी के अधिकारी, कर्मी निर्माण कार्यों के साथ ही पिंडदानी श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पिलग्रीज्म भवन, मुख्य निकास एवं प्रवेश द्वार, इंटरनेशनल शौचालय सह स्नानागार, ड...