गया, जनवरी 23 -- गया जंक्शन क्षेत्र में सुरक्षा का निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर स्टेशन के हावड़ा इंड क्षेत्र में विशेष निगरानी को लेकर सीसीटीवी कैमरे का विस्तार किया गया है। इसके तहत अब बी-वन, बी-टू, वन-सी प्लेटफॉर्म सहित आसपास के रेल क्षेत्रों को सीसीटीवी के जद में लाया गया। साथ ही आरपीएफ बैरक व इंटरनेशनल स्नानागार व पिलग्रिम साइड का क्षेत्र पर अब पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे सुरक्षा की निगरानी बढ़ेगी। नाइट विजन सहित उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन सभी सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम आरपीएफ कार्यालय में बनाया गया है। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में आपीएफ के अधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। गया जंक्शन के इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे की सुविधा नहीं रहने से सुरक्षा की निगरानी में परेशानी ह...