गया, दिसम्बर 22 -- गया जंक्शन को पुनर्निर्माण योजना के माध्यम से विश्व स्तरीय स्टेशन का स्वरूप दिया जा रहा है। इसी के तहत गया जंक्शन पर नवनिर्मित इंटरनेशल स्नानागार सह शौचालय को रेल यात्रियों के लिए सोमवार से पूरी तरह से चालू कर दिया गया है। डीडीयू रेल मंडल द्वारा इंटरनेशनल स्नानागार सह शौचालय का टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। रेल सूत्रों ने बताया कि करीब 61 लाख 12 हजार रुपये सलाना राशि पर तीन साल के लिए टेंडर की गई है। विश्व स्तरीय स्टेशन निर्माण के तहत गया जंक्शन के पिलगरिज्म भवन साइड में इंटरनेशनल शौचालय सह स्नानागार का निर्माण किया गया है। इसमें महिला और पुरुष रेल यात्रियों के लिए अलग-अलग उत्तम व्यवस्था दी गई है। साथ ही लॉकर की भी सुविधा है। इस स्नानागार सह शौचालय में अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया है। इससे यात्रियों को आरामद...