हिन्दुस्तान टीम, सितम्बर 14 -- गया-कोडरमा रेलखंड के वंशीनाला स्टेशन के पास रविवार सुबह लगभग आठ बजे अप रेल ट्रैक में दरार आ गई। सुरक्षा के ख्याल से करीब तीन घंटे तक अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। र्टैक में दरार की सूचना ट्रैक पेट्रोल मैन ने स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद इसे धनबाद रेल कंट्रोल तक पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। रेल अधिकारियों ने तुरंत ट्रैक की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू की। दरार वाले हिस्से को युगल जोड़ी लोहे की प्लेट लगाकर अस्थायी रूप से दुरुस्त किया गया और ओपीटी मेमो देकर कॉशन पर ट्रेनों को धीमी गति से पास कराया गया। इस दौरान धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस और मालगाड़ियों का परिचालन भी कॉशन पर किया ...