गया, नवम्बर 1 -- गया के सभी विधानसभा के लिए प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्त गया जी, प्रधान संवाददाता गया के सभी दस विधानसभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। इसमें सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षक शामिल हैं। सभी प्रेक्षकों से बीटीएमसी कार्यालय के सभागार में सुबह 10 से 11 बजे तक मुलाकात हो सकती है। सामान्य प्रेक्षक: गुरुआ प्रमोद कुमार उपाध्याय, भा.प्र.से. मोबाइल नंबर- 8797067957 दुरभाष नंबर 0631-2200182 सामान्य प्रेक्षक: शेरघाटी कुणाल प्रकाश खेमनर, भा.प्रे.से. मोबाइल नंबर-7033837616 दूरभाष नंबर - 0631-2200187 सामान्य प्रेक्षक: इमामगंज हर्षदकुमार आर. पटेल, भा.प्र.से. मोबाइल नंबर- 9572564093 दूरभाष सं० 0631-2200188 सामान्य प्रेक्षक: बाराचट्टी अजय यादव, भा. प्रे. से. मोबाइल नंबर- 8002666445 दूरभाष नंबर 0631-2200196 ...