गया, जनवरी 11 -- गया एयरपोर्ट पर कार्यरत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों के लिए साइबर सुरक्षा एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी विषय पर शनिवार को एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित जागरूकता सत्र साइबर थाना व गया की साइबर विशेषज्ञ टीम के सहयोग से किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप कमांडेंट सह सीएएसओ नरेश जोशी ने की। सत्र में लगभग 54 एएसजी कार्मिकों ने भाग लिया। साइबर विशेषज्ञों ने साइबर अपराधों के बदलते स्वरूप, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट जैसे नए तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। धोखाधड़ी करने वालों द्वारा अपनाए जाने वाले विभिन्न मोडस ऑपरेंडी, संदिग्ध कॉल, फर्जी लिंक, ओटीपी साझा करने से होने वाले नुकसान और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान संसाधन व्य...