गया, जनवरी 23 -- गया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास भीषण लूटपाट हथियार के बल से लोगों से हुई लूट ऑटो यात्रियों और ट्रक ड्राइवर से हथियार के बल पर नकदी व सामान लूटा खिजरसराय, एक संवाददाता खिजरसराय थाना क्षेत्र के गया इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप गुरुवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। हथियारबंद बदमाशों ने पहले एक ऑटो में सवार यात्रियों को निशाना बनाया और मारपीट कर उनसे नकदी व सामान लूट लिए। फिर उसी स्थान से गुजर रहे एक ट्रक के चालक को रोककर उसके साथ भी लूटपाट की गई। पीड़ित सौरभ राज ने खिजरसराय थाने में आवेदन देते हुए बताया उज्जैन शहर से अपने घर लौट रहे थे। गया से ऑटो से अपनेदोस्तों के साथ खिजरसराय घर लौट रहे थे इसी बीच इंजीनियरिंग कॉलेज पास हथियारबंद अपराधियों ने रोक कर बेरहमी से मारपीट की और हथियार के भय दिखाकर लूटपाट की। अपराधी नग...