आदित्यपुर, दिसम्बर 14 -- गम्हरिया। बुरूडीह मुख्य मार्ग पर मुसरीकूदर व सालडीह के मध्य घुमावदार सड़क पर शनिवार सुबह स्कूटी व बाइक की सीधी टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। इसमें एक पुरुष समेत चार बच्चे शामिल हैं। इसमें एक बाइक एवं 4 स्कूटी पर सवार थे। घटना की सूचना पाकर तत्काल पहुंचे गम्हरिया थाना प्रभारी रामचंद्र रजक घायलों को अस्पताल भेजा। साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गया। घायलों में कांड्रा थाना अंतर्गत रेघाडीह निवासी 25 वर्षीय नीरज माझी, 12 वर्षीय अर्जुन माझी, 16 वर्षीय आरती माझी, 13 वर्षीय सुमन हेंब्रम व आर्का जैन, मिंटू यादव नामक छात्र शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...