आदित्यपुर, अक्टूबर 12 -- ग़म्हरिया। कांड्रा बाजार में शनिवार को विक्रेताओं ने बाजार के संवेदक सोनू कुमार गुप्ता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि संवेदक मनमाने ढंग से महसूल वसूल रहे हैं। तय शुल्क से अधिक राशि ली जा रही है विरोध करने पर संवेदक के लोग दुकानदारों को धमकाते हैं, और दुकान लगाने से रोकने की कोशिश करते हैं। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि महसूल 20 रुपए तय की गयी थी, लेकिन अब 50, 80,100 और 150 तक वसूली जा रही है। ठेला-फेरी लगाने वालों से भी जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं। इस मनमानी से छोटे व्यापारियों और गरीब विक्रेताओं का जीवन-यापन कठिन हो गया है। इससे परेशान विक्रेताओं ने सामूहिक रूप से कांड्रा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन सौंपा और मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि बाजार में पारदर्शी वसूली ...