आदित्यपुर, अगस्त 21 -- गम्हरिया, संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्राफ्ट्समेन ऑटोमेशन लिमिटेड कंपनी गेट पर 48 छंटनीग्रस्त मज़दूरों की बहाली की मांग को लेकर जेएलकेएम ने प्रदर्शन किया। प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं किए जाने पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) सुनील चौधरी ने हस्तक्षेप करते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया। इस दौरान मुख्य बिंदुओं पर बीसीओ के साथ जेएलकेएम के नेताओं ने वार्ता की। उसमें सभी 48 मज़दूरों को काम पर वापस रखने, उसमें 6 मज़दूरों का मामला कोर्ट में विचाराधीन रहने पर उनकी ओर से केस वापस लेने के बाद उस पर विचार करने आदि की मांग रखी गई। वार्ता में बीसीओ की ओर से आश्वासन दिया गया कि शेष सभी मज़दूरों की बहाली की प्रक्रिया के लिए प्रबंधन एवं श्रम विभाग से आग्रह किया जाएगा। बीसीओ ने बताया कि प्रबंधन के अधिकारियों के नहीं र...