मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- क्षेत्र के गांव निवासी युवक पर फर्म से वापस आते समय युवकों ने मारपीट कर गम्भीर घायल कर दिया। डाक्टरी रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव सुंडाला फरीदपुर निवासी रविन्द्र पुत्र रामओतार सिंह ने बताया की 18 सितम्बर की शाम को वह एमएस ब्रादर्स फर्म कोकरपुर से काम कर वापस अपने घर आ रहा था। बताया जैसे ही वह फर्म के बाहर निकला तभी फर्म के बाहर खड़े शेरवा निवासी नीरज व रोहित उनके साथ दस युवकों ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित का कहना है की इन लोगों ने सरियों, लाठी डंडो से हमला कर गम्भीर घायल कर दिया। शोर सुनकर फर्म कर्मचारी मौके पर पहुंचे उन्हे देश आरोपी भाग गये। मारपीट से पीड़ित के सिर पर चोटें आईं है। पुलिस ने सरकारी अस्पताल में डाक्टरी कराई उसके बाद भी अभी तक ना आरोपी पकड़े ना ही ...